नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्मृति शिक्षा संस्थान, दुगालखोला में जयंती समारोह सम्पन्न
Almora-दुगालखोला स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्मृति शिक्षा संस्थान में आज महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती श्रद्धा, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई।
समारोह की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष दयाकृष्ण काण्डपाल ने की तथा कार्यक्रम का सफल संचालन अभिनव मिश्रा द्वारा किया गया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में दयाकृष्ण काण्डपाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जीवन त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है। उन्होंने युवाओं से नेताजी के आदर्शों को अपनाकर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने नेताजी के संघर्षपूर्ण जीवन, आज़ाद हिन्द फ़ौज के गठन तथा उनके प्रसिद्ध नारे “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का उल्लेख करते हुए उनके विचारों को आज भी प्रासंगिक बताया। इस अवसर पर आस्था मैजिक ग्रुप की ओर से मैदिक सो भी आयोजित किया गया , जिसमे देश भक्ति पर आधारित सम्बोधन व शो दिखाये गये ।
समारोह में आनन्द सिंह रावत, प्रेमा देवी, भगवती काण्डपाल, जानकी काण्डपाल, प्रेम लटवाल, सुन्दर सिंह, पूरन सत्वाल सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन किया गया।