अल्मोड़ा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन ने देहरादून के डीएम का जताया आभार

संगठन के नवीन चंद्र जोशी ने डीएम से की मुलाकात
देहरादून। उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के अल्मोड़ा शाखा ने देहरादून पहुंच कर जिलाधिकारी सविन बंसल का आभार जताया है। संगठन वरिष्ठ सदस्य नवीन चंद्र जोशी ने मंगलवार को जनता दर्शन के दौरान डीएम बंसल से मुलाकात कर उनके स्तर से उठाए गए कदमों की सराहना की और आभार व्यक्त किया। डीएम बंसल ने स्वतंत्रता सैनानियों के लिए देहरादून में प्रस्तावित भवन निर्माण के लिए भूखण्ड आवंटन के लिए ठोस पहल की है। यही नहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उतराधिकारियों को स्मार्ट सिटी लि की बसों में निःशुल्क प्राविधान करवा दिया है। यही नहीं रोडवेज में भी निःशुल्क यात्रा के लिए जीएम से पत्राचार किया है स्वतंत्रता सैनानियों के उतराधिकारियों ने महानगर के चौराहों स्कूलों सड़क गेट आदि महत्वपूर्ण स्थलों का नाम स्वतंत्रता सग्राम सैनारियों के नाम किए जाने की मांग पर भी डीएम के स्तर से पहल की गई है। डीएम ने इस मामले में सचिव स्वास्थ्य लोनिवि शहरी विकास शिक्षा से पत्राचार किया है। डीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के स्तर से सरकार द्वारा जारी शासनादेश जिसमें नगर निगम अन्तर्गत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को 100 वर्ग मीटर भूमि आंवटन के सम्बन्ध में है पर कार्यवाही करने के अनुरोध पर विचार किया है। जिलाधिकारी के स्तर से मेयर नगर निगम को अनुरोध पत्र प्रेषित करते हुए दूरभाष पर व्यक्तिगत अनुरोध भी किया गया है। सेनानियों के परिजनों आंवटित सदन निर्माण कार्य को शीघ्र कराने हेतु जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए थे जिसके क्रम में पुरानी जजी कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणाधीन सेनानी भवन में उत्पन्न विवाद को डीएम ने सुलझाते हुए विभागों को त्वरित कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। अल्मोड़ा से आए नवीन चंद्र जोशी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों की ओर से डीएम का आभार व्यक्त किया। उम्मीद जाहिर की कि संगठन की सभी लंबित मांगों पर उनके स्तर से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।