स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
बागेश्वर। प्रदेश को “नशामुक्त उत्तराखण्ड” बनाये जाने की मुहीम के तहत मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस SOG टीम द्वारा थाना झिरौली क्षेत्र तहत लीसा डिपो काफलीगैर के पास नंदी गांव, थाना झिरौली में 10 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना झिरौली में एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गयाl पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोडके द्वारा गिरफ्तारी करने वाली SOG पुलिस टीम को 1000/ रूपये की नगद धनराशी से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।