Shakti Samachar Online

राज्य स्तरीय, दो दिवसीय, ताइक्वांडो प्रतियोगिता ताइक्वांडो लीग 18 – 19 अगस्त को

Almora-(अस्मिता ताइक्वांडो लीग 2025) भारत सरकार द्वारा (खेलो इंडिया) के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण हेतु (इंडिया ताइक्वांडो) के दिशा निर्देशन में( उत्तराखंड ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन )के तत्वाधान में ) डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो अल्मोड़ा) द्वारा आयोजित (अस्मिता ताइक्वांडो लीग 2025) का आयोजन अल्मोड़ा में प्रथम बार किया जा रहा है (खेल से ही है पहचान) नारे के साथ -छात्राओं (बालिकाओं) एवं महिलाओं के चौमुखी विकास एवं उन्हें प्रथम अवसर और बड़ा मंच देने के उद्देश्य से (भारत सरकार) का यह उद्देश्य प्रभावी एवं महत्वपूर्ण है खेल और खिलाड़ियों के भविष्य (खासकर) विशेष रूप से महिलाओं के उत्थान सशक्तिकरण हेतु यह आत्मरक्षा की विद्या व ताइक्वांडो खेल बालिकाओं को सुरक्षित एवं प्रभावशाली बनाता है अल्मोड़ा में पहली बार (राज्य स्तरीय, दो दिवसीय, ताइक्वांडो प्रतियोगिता ,)अस्मिता ताइक्वांडो लीग 2025) दिनांक 18 और 19 अगस्त2025 को अल्मोड़ा के द होटल शिवालिक इन मुख्य हॉल नियर विशाल मेगा मार्ट अल्मोड़ा में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जहां शारीरिक क्षमता और मानसिक विकास (योग्यता)को विकसित करने और ऊंचा और अच्छा करने में ताइक्वांडो खेल कारगर साबित हैं वहीं महिलाओं के लिए सुरक्षा की दृष्टि से विपरीत परिस्थितियों में यह (विद्या, कला)आत्मरक्षा हेतु वरदान है इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य भारतवर्ष की प्रत्येक (बालिका /महिला )तक सुरक्षा की दृष्टिगत।से शारीरिक एक मानसिक विकास के लिए खेलों में रुचि बढ़ाने के लिए यह एक सशक्त व प्रभावी माध्यम बन गया है हमारा मंच और अवसर देने का यह सार्थक प्रयास और उद्देश्य है। (अस्मिता लीग ताइक्वांडो 2025) दो दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता, मे उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 250 बालिका (महिलाओं) के ताइक्वांडो खिलाड़ियों के प्रतिभाग करने की संभावना है और वही (25 सदस्यों) का ( निर्णायक मंडल दल ) क्लीफाइड निर्णायक गण) टेक्निकल टीम) द्वारा इस प्रतियोगिता का संचालन कर प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।