मोटरसाइकिल सवार रामपुर के तस्कर को 4 लाख से अधिक कीमत के गांजे के साथ गिरफ्तार
देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाते हुए ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने के पथ पर अग्रसर होकर नशे के विरुद्ध लगातार कड़े एक्शन लिये जा रहे है, जिस क्रम में सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र सघन चैकिंग कर अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में दिनांक- 07/01/2026 को सल्ट पुलिस टीम द्वारा डोटियाल के पास यात्री प्रतिक्षालय के पास चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल UP22-BH- 5276 में सवार 02 युवकों के कब्जे से कुल 16.835 Kg गांजा बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। मोटरसाइकिल को सीज किया गया।
पूछताछ-
अभियुक्तगण यह गांजा डोटियाल से रामपुर की ओर ले जा रहे थे।
पुलिस टीम द्वारा गांजा क्रय विक्रय स्त्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- मुनाजिर उम्र 39 वर्ष S/O तौफिक अहमद निवासी ग्राम – मिलक खोद थाना – स्वार जनपद – रामपुर
- शहनशाह उम्र 30 वर्ष S/0 जुम्मा निवासी ग्राम – मिलक खोद थाना – स्वार जनपद रामपुर
बरामदगी- 16.835Kg गांजा बरामद।
कीमत- 4,20,875 रुपये।
थाना सल्ट पुलिस टीम-
- अपर उप निरीक्षक दीवान सिंह
- हेड कानि0 अरविन्द सिंह
- हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार
- कांस्टेबल हेमन्त मनराल