और माॅ नंदा-सुनंदा ने ली विदाई
अल्मोड़ा। विधि विधान के पूजा अर्चना करने के बाद आज भक्तों ने माॅ नंदा-सुनंदा कोआज विदाई दी। अपार श्रद्धा से ओत प्रोत भक्त मां नंदा-सुनंदा को विदाई देने नंदा देवी मन्दिर प्रांगण में आये। मां की भब्य आरती के बाद परिसर में मां के डोले को भब्य रूप से फूलों से सजाया गया एवं मन्दिर के द्वार से बाहार लाकर मां को डोले में विराजा गया व पूजा की गयी।

मां की असीम श्रद्धा के साथ मन्दिर की परीक्रमा करायी गयी व मां नंदा -सुनंदा प्रांगण से विदा हुयी। मां के जयकारों के बीच मां को विदा करने के लिये हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुचे । यह एक भावुक क्षण था। अब अगले वर्ष की प्रतीक्षा में श्रद्धालु प्रतीक्षा करेंगे।