Shakti Samachar Online

13 व 14 अगस्त बंद रहेंगे जिले के स्कूल


मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
अल्मोड़ा। जिले के स्कूलों में 13 व 14 अगस्त को अवकाश रहेगा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डीएम आलोक कुमार पांडेय की ओर से यह घोषणा की गई है। अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्तोलिया की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जिला मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुये दिनांक 13 एवं 14 अगस्त 2025 को जनपद अल्मोड़ा के समस्त शासकीय, अर्द्धशासीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान) एवं आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेंगे। कहा है कि मुख्य शिक्षाधिकारी अल्मोड़ा एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, अल्मोड़ा को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाडी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। बताया गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 12 अगस्त मंगलवार को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 13 व 14 अगस्त 2025 को उत्तराखण्ड राज्य में कुमाँऊ क्षेत्र के जनपदों अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, नैनीताल, बागेश्वर तथा ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गयी है, मौसम पुर्वानुमान के अनुसार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाये यथा भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जल भराव, सड़क बन्द आदि घटनायें घटित हो सकती है, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने के दृष्टिगत जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानो) एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में 02 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है। फोटो- जारी आदेश-