मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुंशी हरी प्रसाद टम्टा धर्मशाला एवं क्राफ्ट म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे।
अल्मोड़ा, महापौर नगर निगम अजय वर्मा ने बताया कि विगत कई वर्षों से किये जा रहे अथक प्रयासों से से मुंशी हरी प्रसाद टम्टा धर्मशाला का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने को है। उन्होंने बताया कि दिनांक 28 अगस्त 2025 (बृहस्पतिवार) को अपरान्ह 2.00 बजे प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों द्वारा माल रोड स्थित मुंशी हरी प्रसाद टम्टा धर्मशाला एवं क्राफ्ट म्यूजियम का उद्घाटन किया जायेगा। इस धर्मशाला में रैनबसेरा की सुविधा दी गयी है, जिसमें बाहर से आने वाले लोगों को तथा परीक्षार्थियों को उचित दर पर रहने की सुविधा मिल सकेगी। इस धर्मशाला में 9 कमरों का निर्माण भी किया गया है, जिसमें प्रत्येक कमरे में 2 लोग रात्रि विश्राम कर सकते हैं। इस धर्मशाला में क्राफ्ट म्यूजियम में स्थान स्थानीय हस्तशिला के उत्पादों को दर्शाया जायेगा, एवं उनकी विक्रय भी की जायेगी जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार एवं बाजार की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंनेे नगर के सभी राजनैतिक दलों, सामाजिक दलों एवं आमजनों से अनुरोध किया है कि इस शुभ अवसर पर पधार कर अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करें।
उन्होंने बताया कि मॉ नन्दाष्टमी के मेले के लिए भी नगर निगम की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है, यह मेला भव्य रूप से मनाया जायेगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे माँ नन्दादेवी मेले को शान्तीपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करें।