सोशल मीडिया पर स्टंट की रील बनाना पड़ा भारी; पुलिस ने वाहन चालक का ₹20,000 का चालान कर वाहन किया सीज।
Bageshwar-पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में जनपद में सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने और स्टंटबाजी कर दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है।
कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक रील अत्यधिक वायरल हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति चलती गाड़ी से उतरकर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में टीम द्वारा जांच शुरू की गई।
स्टंट में प्रयुक्त वाहन संख्या UK02 TA 0855 के विवरण खंगालने पर वाहन स्वामी और स्टंट करने वाले चालक की पहचान खीम सिंह रावत, निवासी- कन्याली कोट, थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर के रूप में हुई।
उक्त वाहन चालक द्वारा सार्वजनिक स्थान पर खतरनाक तरीके से चलती गाड़ी से उतरकर स्टंट करना, यातायात नियमों का उल्लंघन करना और आम जनमानस की जान जोखिम में डालना पाया गया। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कपकोट पुलिस ने खतरनाक तरीके से वाहन चलाने और स्टंट करने। परमिट की शर्तों का उल्लंघन करने। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने। अन्य तकनीकी कमियों के लिए मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत ₹20,000 का चालान किया।
उल्लंघन की गंभीरता को देखते हुए वाहन को तत्काल सीज कर दिया गया।
पुलिस की अपील:
बागेश्वर पुलिस समस्त जनपदवासियों और युवाओं से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर ‘लाइक’ और ‘व्यूज’ के चक्कर में अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें। सड़कों पर स्टंटबाजी करना दंडनीय अपराध है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।