लिक्टेचर फेस्टिवल- कुमाऊं के बड़े बड़े कलाकार प्रतिभाग करेंगे
अल्मोड़ा। आज अल्मोड़ा ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा स्थानीय होटल शिखर में आगामी अल्मोड़ा मल्ला महल में होने वाले लिक्टेचर फेस्टिवल को लेकर संस्था के अध्यक्ष वसुधा पंत ने जानकारी देते हुए कहा कि हम इस फैस्टिवल को भव्य बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से कुमाऊं फोक कार्यक्रम भी दिखाएंगे। और इस फैस्टिवल में कुमाऊं के बड़े बड़े कलाकार प्रतिभाग करेंगे। और दिनांक 10 से 12अक्टूवर 2025 को अल्मोड़ा ऐतिहासिक मल्ला महल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में आज लिक्टेचर फेस्टिवल की अध्यक्ष वसुधा पंत , संयोजक विनय पंत , एवं कोर कमेटी के सदस्य डॉक्टर दीपा गुप्ता, राजेश बिष्ट, मनमोहन चौधरी ,जय मित्र बिष्ट, मनोज गुप्ता, भूषण पांडे, प्रभात साह, मीनाक्षी पाठक, दीपक जोशी, आदित्य बोरा, नीरज पांगती, डाक्टर कपिल नयाल, क्रान्ति जोशी, वंशिका वोहरा तनूजा आदि उपस्थित थे।