3 वर्षीय बच्ची ने निगला सिक्का सफलता के साथ डाक्टरों के प्रयास से निकाला गया।
Aolmora-कल रात सोमेश्वर में एक 3 वर्षीय बच्ची ने एक सिक्का निगल लिया। संध्या आयु/लिंग: 3 वर्ष / महिला पिता का नाम: मोहन राम निवासी:सोमेश्वर । आज उन्हें सोमेश्वर CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) से राजकीय मैडीकल कालेज अल्मोड़ा रेफर किया गया। यहाँ आने पर गले (Neck) का एक्स-रे फिर से किया गया, जिसमें सिक्का क्रिकोफैरिनक्स (Cricopharynx) के पास फंसा हुआ पाया गया।
उपचार और प्रक्रिया:
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इमरजेंसी ओटी (Emergency OT) को सूचित किया गया और PAC (Pre-Anesthetic Check-up) की प्रक्रिया पूरी की गई। सभी आवश्यक प्री-ऑपरेटिव औपचारिकताओं के बाद मरीज को ऑपरेशन थिएटर (OT) में शिफ्ट किया गया।

मरीज को बेहोश कर नली (Intubation) डाली गई और ईसोफैगोस्कोपी (Oesophagoscopy) की प्रक्रिया के माध्यम से सिक्के को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। ट्यूब निकालने (Extubation) के बाद मरीज की स्थिति संतोषजनक पाई गई और उन्हें पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड (Post-op) में शिफ्ट कर दिया गया है।
इस सफल आपरेशन को डा0राहित नेेगी द्वारा निकाला गया जोू कि इस सफल आपरेशन को डा0राहित नेेगी द्वारा निकाला गया वे राजकीय मैडीकल कालेजअल्मोड़ा में senior resident ent है।