Shakti Samachar Online

कामयाब:दिव्येश पांडे

कामयाब होना आसान नहीं,
हर सफ़र में तूफ़ान नहीं,
फ़र्क़ तो है कामयाबी में भी,
और शिकस्त की सज़ा में भी।

कभी लम्हे नाक़ाबिले-बर्दाश्त लगते,
हर पल जैसे इम्तिहान सजते ।
कुछ बाटीं चुभती हैं दिल के पार,
कुछ अधूरी, कुछ पूरी, हर बार ।

मगर ये फ़र्क़ एक दिन दिखेगा ,
हर सच अपनी राह खुद लिखेगा ।

अगर सोच में तब्दीली ला पाओ,
तो शायद ..
कामिल कहलाओ ।

मगर उसूलों पर जो अडिग रहोगे,
वो ही ताज-ए-फतह पहनोगे ।

ज़िंदगी तेरी गवाही देगी,
तेरी पहचान हमेशा रहेगी ।

अहा ज़िंदगी ।।

error: Content is protected !!