वरिष्ठ पत्रकार निर्मल उप्रेती के पिता का निधन

पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त की
अल्मोड़ा। पत्रकार निर्मल उप्रेती के पिता बाल कृष्ण उप्रेती 95 का बुधवार शाम निधन हो गया है। उन्होंने कपीना मोहल्ला स्थित अपने आवास में देर सायं अंतिम सांस ली। स्व उप्रेती वन विभाग में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पद से 1996 में सेवानिवृत्त हुए थे। वह अपने पीछे पत्नी के साथ ही बेटे डिप्टी रेंजर राकेश उप्रेती पत्रकार निर्मल उप्रेती व ट्रांसपोर्ट कारोबारी योगेश उप्रेती व विवाहित बेटी कमला अधिकारी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। स्व उप्रेती नेक दिल व मिलनसाल इंसान थे। उनके निधन से अल्मोड़ा के पुरानी पीढ़ी के बुजुर्गों के एक स्तंभ हमारे बीच से चले गए हैं। समाज के लिए यह अपूर्णीय क्षति है। उनकी अंतिम यात्रा आज यानि गुरुवार सुबह 10 बजे उनके निवास से स्थानीय विश्वनाथ घाट के लिए निकलेगी। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर पत्रकारों, राजनीतिक-सामाजिक संगठनों के साथ आम लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।