उत्तराखण्ड प्रेस कल्ब अल्मोड़ा के अघ्यक्ष बने जगदीश जोशी, सचिव पद पर अशोक पाण्डे विजयी
Almora-आज हुवे प्रेस कल्ब में हुयं चुनाव में वरिष्ठ प्रत्रकार जगदीश जोशी विजयी हुये है। उनकी जीत से पत्रकार जगत में खुसी की लहर छा गयी। बताते चले कि जगदीश जोशी दैनिक हिन्दुस्तान नैनीताल सहित अमर उजाला में विभिन्न पदो पर अपनी सेवाये दे चुके है। इसी क्रम में सचिव पद पर अशोक पाण्डे ने विजयी हुवे है। पत्रकारो ं ने आशा जतायी है कि उनक मार्गदर्शन में प्रेस क्लब नयी उचाई प्राप्त करेगा।
