Shakti Samachar Online

पौने पॉच लाख की अवैध स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

अल्मोड़ा-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ व प्रभारी एसओजी निरीक्षक भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली रानीखेत व एसओजी की सयुंक्त टीम द्वारा श्री माता घटघटेश्वरी मंदिर द्वार पिलखोली ;फल्दाकोटद्ध के पास चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो युवकों अनिल कुमार व करन कुमार के कब्जे से क्रमशः 8.85 ग्राम व 7.05 ग्राम अवैध स्मैक ;हेरोइनद्ध ;कुल 15.9 ग्रामद्ध बरामद की गयी। स्कूटी को सीज कर, अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर पंजीकृत कार्यवाही की गई ।अभियुक्तगण स्मैक ;हेरोइनद्ध को अटरिया मोड रुद्रपुर से ला रहे थे जिसे ऊंचे दामों पर बेच कर मुनाफा कमाने फिराक में थे।अभियुक्त अनिल कुमार के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज है।

error: Content is protected !!