स्वास्थ्य मंत्री डॉ रावत ने नये बैच मेडिकल छात्रों को चरक शपथ दिलाई
अल्मोड़ा-राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में आयोजित वर्ष 2025 के मेडिकल छात्रों की व्हाइट कोट सेरेमनी में सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को चरक शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को एमबीबीएस की पढ़ाई पूरे मनोयोग के साथ करने के साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। समारोह में अल्मोड़ा से सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के विकास कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉ. रावत के विभागों में अभूतपूर्व कार्य हुये हैं, जिनका लाभ पूरे प्रदेशवासियों को मिल रहा है।

सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर नये बैच के एमबीबीएस छात्रों को चरक शपथ दिलाई। डॉ. रावत ने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में चिकित्सकों का योगदान अद्वितीय रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुये एमबीबीएस का कोर्स कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को पूरे लगन व मनोयोग के साथ डॉक्टरी की पढ़ाई पूर्ण कर समाज को अपने पेशे का पूरा लाभ देना चाहिये तभी चरक शपथ का उद्देश्य भी पूरा होता है। डॉ. रावत ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये सभी प्रकार के चिकित्सकीय उपकरणों के साथ ही सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों की भी तैनाती कर दी गई है। भविष्य में मेडिकल कॉलेज में पीजी की कक्षाएं भी संचालित की जायेगी ताकि यहां से विशेषज्ञ चिकित्सक निकल कर प्रदेश को अपनी बेहतर सेवाएं दे सकेंगे।
अल्मोड़ा सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री अजट टम्टा ने भी नये बैच के एमबीबीएस छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं के लिये स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में अल्मोड़ा के महापौर अजय वर्मा, विधायक प्रमोद नैनवाल, दर्जा राज्य मंत्री गंगा बिष्ट, पूर्व विधायक रघुनाथ चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सी.पी. भैसोड़ा सहित मेडिकल फैकल्टी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।