मोहान वन क्षेत्र में गुलदार हमले की घटना
वन विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को10 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई
Almora-अल्मोड़ा वन प्रभाग के अंतर्गत मोहान वन क्षेत्र के गोदी अनुभाग में बीते कुछ समय से गुलदार की सक्रियता की सूचना प्राप्त हो रही थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग द्वारा क्षेत्र में निरंतर गश्त की जा रही थी तथा गोदी अनुभाग के पानुअद्योखन क्षेत्र में पिंजरा भी लगाया गया था।
इसी क्रम में आज दिनांक 31 दिसम्बर 2025 को ग्राम खोलियो क्यारी, पोस्ट टोटम निवासी बचुली देवी पत्नी कुशल सिंह की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त होने पर वन विभाग की टीम द्वारा सघन सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान महिला का शव वन क्षेत्र में बरामद हुआ ।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा पीड़ित परिवार को विभागीय प्रावधानों के अंतर्गत 10 लाख रुपये की अग्रिम सहायता राशि तत्काल प्रदान की गई।