Shakti Samachar Online

रामलीला मंचन के लिये तालीम ले रहे कलाकार।


अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा रामलीला मंचन की तैयारी में रामलीला कमेटियां व विभिन्न पात्र तालीम ले रही है। ज्ञातब्य है कि अल्मोड़े की रामलीला की अपनी विशेषता है। इस रामलीला मंचन के लिये छोटे बच्चों से लेकर वृ़द्ध युवा कलाकारों का जोेेश देखते बनता है। रामलीला में जहां युवक युवतियां हिस्सा ले रहे है वही ख्याति प्राप्त पात्र जो कई वर्षो से अभिनय कर रहे है वह आने वाली अगली युवाओं को अभिनय के गुरूत्व दे रहे है। इस तैयारी में बाघ्य यंत्र के कलाकार अपनी प्रतिभा का पूरा रंग भर कर इसे उभारने में अपना पूरा सहयोग दे रहे है, जो इस पारंपरिक रामलीला मंचन मे चार चाॅद लगा देते है। इसी क्रम में विभिन्न रामलीला कमेटियां तालीम महिनों से चल रहीे है इसमे प्रमुख रामलीला कमेटी नंदा देवी, हुक्का बल्ब, कर्नाटक खोला, धारानौला,राजपुरा, एनटीडी आदि प्रमुख है। रामलीला कमेटी राजपुर अल्मोड़ा मै तालिम मै सभी लोग अपना अभिनय कर गुरुजनो से तालिम की शिक्षा प्राप्त कर रहे है। इस तालीम में गुरूजन राजेंद्र प्रसाद तिवारीसुनील कुमार, रमेश लाल, विमलेश कुमार, चंद्र शेखर आर्य, संजय कुमार, अरुण कुमार,मोहन भंडारी, राजीव दास,दीपक रावत, हारमोनियम मे सतीश कुमार तबले मे राज कुमार अपना सहयोग दे रहे है।

error: Content is protected !!