पौने दो लाख कीमत की अवैध चरस बरामद
अल्मोड़ा. थानाध्यक्ष दन्या दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अल्मोड़ा-दन्या रोड में चेकिंग के दौरान गरुडाबाज में चाय बागान के पास एक युवक गणेश सिंह बोरा के कब्जे 737 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही की गई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह चरस हरियाणा ले जा रहा था खुद भी नशे का आदि है और कुछ चरस साथियों को बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक मे था। सतर्क चेकिंग के दौरान धरा गया।