हिमालय दिवस का आयोजन किया जाएगा।
Almora-मानसखण्ड विज्ञान केन्द्र (एम.के.एस.सी.), अल्मोड़ा में 09 सितम्बर 2025 को हिमालय दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे, इससे देश-विदेश के विद्वानों की सहभागिता सुनिश्चित होगी और प्रतिभागियों को विविध दृष्टिकोणों से लाभ प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर सूक्ष्म तालमेल और रणनीतियों की कल्पना करना और उन्हें क्रियान्वित करना, लचीले और टिकाऊ हिमालयी पर्यटन को बढ़ावा देना – तीर्थाटन और पर्यटन एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शिक्षा के माध्यम से कुमाऊनी भाषा और संस्कृति के प्रसार की संभावनाएं विषय पर पैनल डिस्कशन आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम में पं गोविन्द बल्लभ पंत तथा जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा को याद किया जाएगा। कार्यक्रम में रानीखेत कैंटोनमेंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ चंद्र प्रकाश भैसोड़ा, अशोक हॉल मजखाली के प्रधानाचार्य हेमंत राय सहित अन्य विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे।यह कार्यक्रम विद्यार्थियों, पर्यावरण कार्यकर्ताओं, शोधकर्ताओं और आम नागरिकों को एक साझा मंच उपलब्ध कराएगा।
संस्थान के प्रभारी डॉ. नवीन चन्द्र जोशी ने बताया कि हिमालय दिवस के अवसर पर आयोजित इस प्रकार की गतिविधियाँ समाज को हिमालय के महत्व के प्रति जागरूक करेंगी और संरक्षण के सामूहिक प्रयासों को बल देंगी।