Shakti Samachar Online

शिक्षकों ने सीईओ दफ्तर में किया धरना प्रदर्शन, नारेबाजी कर ‌‌आक्रोश जताया।


अल्मोड़ा। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने, शिक्षकों की पदोन्नति एवं स्थानांतरण करने की मांग को लेकर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के राजकीय शिक्षकों ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना दिया। उन्होंने नारेबाजी कर विरोध जताया। शिक्षकों के आंदोलन से जिले के 263 हाईस्कूल व इंटर कालेजों में पढ़ाई ठप रही।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार और विभाग शिक्षकों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति और स्थानांतरण शिक्षकों का अधिकार है। जिससे शिक्षकों को वंचित नहीं किया जा सकता। सभा को पूर्व प्रांतीय महामंत्री सोहन सिंह मांजिला, मंडलीय मंत्री रवि शंकर गुसाई, पूर्व मंडलीय मंत्री डा. कैलाश सिंह डोलिया, मण्डल संरक्षक डा. हेम जोशी, जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा भूपाल सिंह चिलवाल,जिला मंत्री राजू मेहरा, पूर्व जिला अध्यक्ष हीरा सिंह बोरा एवं भारतेंदु जोशी, जिला उपाध्यक्ष मदन भंडारी जिला महिला उपाध्यक्ष मीनाक्षी जोशी ने संबोधितत किया। धरने पर जिला संयुक्त मंत्री महिला राधा लसपाल नबियाल,जिला संगठन मंत्री जीवन नेगी जिला संगठन मंत्री महिला लता वर्मा जिला आय व्यय निरीक्षक चंदन रावत,ब्लॉक अध्यक्ष हवालबाग डॉ गोविंद रावत,ब्लॉक मंत्री खुशहाल महर,ब्लॉक अध्यक्ष धौलादेवी त्रिभुवन बिष्ट,ब्लॉक मंत्री नितेश कांडपाल,ब्लॉक अध्यक्ष लमगड़ा गिरीश पांडे ब्लॉक मंत्री दीपक बिष्ट,ब्लॉक अध्यक्ष ताकुला ललित तिवारी ब्लॉक मंत्री वीरेंद्र सिज़वाली ब्लॉक अध्यक्ष भैंसियाछाना भारत जोशी ब्लॉक मंत्री पंकज भट्ट,ब्लॉक अध्यक्ष ताड़ीखेत डॉ शिवराज बिष्ट ब्लॉक मंत्री रमेश राम ब्लॉक अध्यक्ष स्याल्दे मान सिंह रावत आदि बैठे।इन्होंने दिया समर्थनएजुकेशन मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष पुष्कर भैसोड़ा, उत्तरांचल स्टेट प्राईमरी टीचर्स एसोसिएशन के जिला मंत्री जगदीश भण्डारी, उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष हिमांशु तिवारी ने धरना स्थल पहुंचकर शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन दिया।

राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर विकासखंड धौलादेवी के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं प्रधानाध्यापकों ने अपना अतिरिक्त कार्यभार आज त्याग दिया। राजकीय शिक्षक संघ अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विगत 18 अगस्त से आंदोलित है। संगठन के आह्वान पर आज विकासखंड धौलादेवी के प्रभारी प्रधानाचार्ययों एवं प्रधानाध्यापकों द्वारा अपना कार्यभार त्याग दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों की मांगे पूरी नहीं हो जाती शिक्षकों का आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा और कोई भी शिक्षक अतिरिक्त प्रभार ग्रहण नहीं करेगा। प्रभात त्यागने वाले शिक्षकों में डा० बृजेश डसीला, बसंत कुमार भट्ट, त्रिवेन्द्र सिंह, खान उमैर असगर, किरण ज्योति, सुनीता राय, सुनीता नेगी, संजय सिंह, मनीष कुमार, राकेश कुमार, विक्रम अनिरुद्ध प्रताप साह, रमेश चंद्र जोशी, पूरन चंद्र पांडे, दिवेश, सुमन बोहरा, राजेंद्र लाल वर्मा, दीपक कुमार, निर्मला मेहता आदि शामिल हैं।

error: Content is protected !!