Shakti Samachar Online

जलना में कलस्टर विद्यालय के खिलाफ अभिभावकों का प्रदर्शन


भौगोलिक परिस्थिति का ध्यान रखे सरकार
अल्मोड़ा। जलना में अभिभावकों ने राबाइंका व राउमावि जलना के कलस्टर विद्यालय योजना से प्रभावित होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। दोनों विद्यालयों के अभिभावकों के संयुक्त तौर पर किए गए प्रदर्शन के दौरान सरकार से पहाड़ की भौगोलिक परिस्थिति का ध्यान रखते हुए अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की गई। इस पर कोई सुनवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने का ऐलान भी किया है। विरोध प्रदर्शन के तहत निकाली गई रैली में वक्ताओं ने कलस्टर योजना को गैर जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि पहाड़ के विद्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था घातक साबित होगी। कई किमी पैदल दूरी कर दूसरे स्कूल में जाने को मजबूर होंगे। इससे उनकी पढ़ाई में व्यवधान होगा जोकि उनके भविष्य के लिए उचित नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर इस पर पुनर्विचार नहीं होने पर अभिभावक आंदोलन तेज करेंगे। प्रदर्शन में पूर्व प्रधान मीना डसीला नव निर्वाचित जिपं सदस्य रजनी फर्त्याल क्षेत्र पंचायत सदस्य ललित विष्ट पूर्व क्षेपं सदस्य नीमा ढैला पूर्व प्रधान ललिता ढैला सामाजिक कार्यकर्ता नवल रावत लमगड़ा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव कपकोटी मोहित फर्त्याल गोविंद सिंह विष्ट राजेंद्र बिष्ट विनोद कुमार सुंदर बिष्ट हिमानी ठाकुल दीपा देवी शोभा देवी आदि शामिल रहे।