Shakti Samachar Online

कुली बेगार प्रथा तथा जमींदारी उन्मूलन के निर्णायक संघर्ष अग्रदूत पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये

अल्मोड़ा ,- भारत रत्न प0 गोविन्द बल्लभ पंत की 138वीं जयन्ती के अवसर पर उनकी जन्मस्थली खूंट में राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार अजय टम्टा, जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह पींचा, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डा0 चन्द्र सिंह चौहान समेत अनेक जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये।
इस अवसर पर राज्य मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार ने कहा कि यह हमारे लिये गौरव की बात है कि गोविन्द बल्लभ पंत जैसे महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी अल्मोड़ा जनपद में पैदा हुए। उन्होंने कहा कि भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत के जन्मस्थान खूॅट ने पूरे भारत समेत उत्तराखण्ड और अल्मोड़ा का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने संयुक्त प्रान्त के मुख्यमंत्री के रुप में उन्होंने अनेक कल्याणकारी योजनाओं को कार्यान्वित किया। उन्होंने देश को स्वतन्त्र कराने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया। आज पं0 गोविन्द बल्लभ पंत के नाम से बहुत सारे संस्थानों से लोगों को शिक्षा-दीक्षा और विज्ञान के माध्यम से देश का का गौरव बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने पंत जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उनके बताए मार्ग पर चलकर देश हित में कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जीबी पंत जी हमारे देश की शान थे ।
कार्यक्रम में मेयर अजय वर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने पं0 गोविन्द बल्लभ पंत के व्यक्तिव पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताये मार्ग पर चलने की बात कही। वक्ताओं ने पं0 गोविन्द बल्लभ पंत को महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, देशभक्त, समाजसेवी व कुशल प्रशासक बताया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये, साथ ही सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया। इस दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहें। विभिन्न विभागों द्वारा लोगों की जानकारी हेतु स्टॉल लगाये गये जिससे उपस्थित लोगों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
इस कार्यक्रम पूर्व आज प्रातः चौघानपाटा स्थित पंत पार्क में पं0 गोविन्द बल्लभ पंत की मूर्ति पर मल्यार्पण किया गया जिसमें नगर के कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में पं0 गोविन्द बल्लभ पंत के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने पं0 गोविन्द बल्लभ पंत का भावपूर्ण स्मरण करते हुए पंत जी द्वारा देश को नई दिशा देने के साथ ही कुली बेगार प्रथा तथा जमींदारी उन्मूलन के लिए निर्णायक संघर्ष का अग्रदूत कहा। वक्ताओं ने कहा है पंत जी ने समाज में व्याप्त अनेक बुराईयों को मिटाने में अहम भूमिका निभाई थी। वक्ताओं ने कहा कि उनका संघर्षशील एवं प्रेरणादायी नेतृत्व देश एवं प्रदेशवासियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा।

error: Content is protected !!