पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक में जनसमस्याओं पर चर्चा

उत्तरकाशी घटना पर शोक जताया
अल्मोड़ा। आखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की गुरुवार को हुई मासिक बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई। संगठन के नंदा देवी स्थित कार्यालय में हुई बैठक के शुरूआत में उत्तरकाशी के धराली और हर्षिल में हुई घटना में हताहतों के प्रति शोक व्यक्त किया गया। इसके बैठक की आगे की कार्यवाई शुरू हुई। इसमें गत 26 जुलाई को शौर्य दिवस के कार्यक्रम में संगठन की उपेक्षा पर नाराजगी व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि जिला सैनिक कल्याण के स्तर से संगठन की अनदेखी की गई। जोकि नहीं की जानी चाहिए थी। वक्ताओं ने नगर सहित गांव स्तर पर बंदरों व गुलदार के बढ़ते आंतक पर भी चिंता व्यक्त की। संबंधित विभाग के साथ ही सरकार से इस समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की गई। आवारा कुत्तों व जानवरों की बढ़ती तादात पर भी अंकुश लगाने पर बल दिया गया। बैठक में नए सदस्य कैप्टेन(रि) हरीश आर्या व गजेंद्र सिंह रावत सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने संगठन की सदस्यता ली। उनका माल्यार्पण स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैप्टेन(रि) केशव दत्त पांडे ने की। संचालन नायब सूबेदार सुरेंद्र लाल टम्टा ने किया। बैठक में पीजी गोस्वामी रघुवीर सिह सांगा नरेंद्र कुमार वर्मा( मुन्ना भाई) विनोद गिरी मोहन जोशी प्रकाश सिंह बोरा कैप्टेन(रि) त्रिलोक सिंह कैप्टेन(रि) महेंद्र सिंह, हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।