Shakti Samachar Online

36 घंटे के भीतर चुनावी रंजिश में फायरिंग की वारदात का खुलासा

Almora-ब्लौक प्रमुख चुनाव के दौरान द्वाराइाट में फायरिंग की घटना प्रकाश मे आयी थी । इस घटना की प्राथमिक्ता दर्ज करायी गयी थी। इस घटना का संझान लंकर एसएसपी अल्मोड़ा के नेतृत्व में अपराध पर प्रहार 36 घंटे के भीतर चुनावी रंजिश में फायरिंग की वारदात का खुलासा कर दिया गया। घटना के खुलासे की जानकारी देते हुवे पुलिस ने जानकारी दी कि चुनावी रंजिश में आपराधिक षडयन्त्र रखकर रिवाल्वर से फायर कर जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपियों को द्वाराहाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित अभियुक्तों के बारे जानकारी दी गयी कि अभियुक्तद्वारा ब्लॉक प्रमुख चुनाव के उपरान्त एक राय होकर आपराधिक षडयन्त्र कर वादी के होटल मे आकर वादी को निशाना बनाते हुए उस पर रिवाल्वर से गोली चलाकर हत्या का प्रयास करते हुए गाली.गलौच व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में तहरीर दी गई थी। जिस पर थाना द्वाराहाट में एफआईआर पंजीकृत किया गया।
देवेन्द्र पींचा एएसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर संबंधितो को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये थे।
जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल व संभावित विभिन्न स्थानों के लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन कर कैमरों में दिखाई दे रहे हमलावरों के बारे छान बीन कर आज तड़के करबला से 200 मीटर बेस अस्पताल रोड से स्कॉर्पियों में सवार 03 हमलावरों को गिरफ्तार’ कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ.में शस्त्र ,रिवाल्वर से फायर करते हुए सीसीटीवी फुटेज मे दिख रहे व्यक्ति से मेल खा रहा था। घटना मे प्रयुक्त शस्त्र , रिवाल्वर के बारे मे पूछा गया तो उसने बताया कि जब वे वापस हल्द्वानी जा रहे थे तो अचानक भीमताल मे ताल के पास पुलिस चैकिग हो रही थी,पकड़े जाने के डर से उसने वह रिवाल्वर वही ताल में फेक दिया था और वे तीनो वापस गाड़ी भगाकर पुलिस से बचने के लिए यहां अल्मोडा भाग आये और एकान्त सुनसान जगह पर गाड़ी मे ही सो रहे थे।