Shakti Samachar Online

श्री बद्रीनाथ व श्री हेम कुण्ड साहिब की यात्रा स्थगित


चमोली। उत्तराखण्ड मे जारी भारी बर्षात के कारण श्री बद्रीनाथ व श्री हेम कुण्ड साहिब की यात्रा 01सितम्बर से 05 सितम्बर तक स्थगित की गयी है । बताते चले कि चमोली जनपद में कमेड़ा,नन्दप्रयाग,बाजपुर एवं मनेरनपानी में मार्ग समय-समय में अवरू़द्ध हो रहा है। जिससे यात्रियों व जनमानष की सुरक्षा का खतरा पैदा हो रहा ह। जिसे देखते हुवे यह निर्णय जिलाधिकारी चमोली द्वारा लिया गया है।

error: Content is protected !!