Shakti Samachar Online

Bageshwar- कपकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पौंसारी, बैसानी में बादल फटने से जनजीवन अस्त व्यस्त 02  मृत 3 लापता

Bageshoar- कल रात्रि में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनपद बागेश्वर के थाना कपकोट अन्तर्गत ग्राम पौंसारी, बैसानी में बादल फटने व भूस्खलन से गांव में कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त एंवं कुछ मकानों के ध्वस्त होने व 06 लोगों के मलवे में दबे होने व गांव में भारी नुकसान की सूचना प्राप्त हुई ।उक्त सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर चंद्रशेखर घोडके स्वयं घटना स्थल के लिए रवाना हुए व क्षेत्राधिकारी कपकोट व थाना कपकोट, एस.डी.आर.एफ. एवं फायर टीम भी घटना स्थल के लिए रवान हुए । पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं घटना स्थल पर मौजूद रहकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी की जा रही है। घटना स्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय रूप से रेस्क्यू कार्य में लगी हुई हैंl रेस्क्यू टीम द्वारा मलवे में दबे 03 व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया जिसमे से 01 बालक को जीवित बचाया गया व 02 लोगो को मृत अवस्था में मलवे से बाहर निकाला गया, शेष व्यक्तियो के सम्बन्ध में रेस्क्यू जारी हैं ।उक्त आपदा के दृष्टिगत जिलाधिकारी बागेश्वर व पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर के दिशा निर्देशन में पुलिस/रेस्क्यू टीमों व प्रशासन की टीमो द्वारा राहत बचाव कार्य किया जा रहा हैं ।

रेस्क्यू किये गये व्यक्तियों का विवरण(1) पवन सिंह पुत्र रमेश सिंह को (जीवित) रेस्क्यू किया गया

मृतकों का विवरण
(1) बसंती देवी पत्नी रमेश चन्द्र जोशी का शव बरामद
(2) बछुली देवी का शव बरामद

लापता व्यक्तियों का विवरण
(1)पूरन चन्द्र जोशी पुत्र रमेश चन्द्र उम्र40 वर्ष
(2)गिरीश चन्द्र जोशी पुत्र रमेश चन्द्र
(3)रमेश चन्द्र जोशी पुत्र कीर्ति बल्लभ उम्र 50 वर्ष

error: Content is protected !!