‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजनान्तर्गत करवाचौथ के अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
अल्मोड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में आज महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, जनपद अल्मोड़ा द्वारा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ योजनान्तर्गत जनपद के विभिन्न स्थानों में करवाचौथ के अवसर पर मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद मुख्यालय के अन्तर्गत नन्दा देवी मन्दिर परिसर, सिमकनी मैदान, एस0एस0जे0 विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा एवं जनपद की 11 बाल विकास परियोजनाओं में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 290 किशोरियों द्वारा प्रतिभाग कर कुल 1196 महिलाओं को मेहंदी लगायी गयी।

नन्दा देवी परिसर में साक्षी लटवाल प्रथम, योगिता द्वितीय, माही कुरैशी, तृतीय एवं सिमकनी मैदान में हुई प्रतियोगिता में लक्ष्मी प्रजापति प्रथम, खुशनुमा अबरार अहमद द्वितीय, नुमीरा शकील अहमद तृतीय, स्थान प्राप्त किया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड धौलादेवी में सोनी मेहता प्रथम, माधुरी आर्या द्वितीय, अंजलि उप्रेती तृतीय, विकासखण्ड सल्ट में रिया प्रथम, शिवानी द्वितीय, कु0 तनुजा तृतीय, विकासखण्ड ताकुला में प्रीती आर्या प्रथम, रियॉशी आर्या द्वितीय, खशी आर्या तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष महिला कल्याण संस्था चन्द्रा अग्रवाल, द्वारा की गयी। कार्यक्रम में चम्पा जो उपाध्यक्ष महिला कल्याण संस्था की, व0प्र0अधिकारी, माया भटट, व0प्र0अधिकारी, भगवती देवड़ी प्रधान सहायक, मंजू पाण्डे, जिला समन्वयक, आफरीन जहॉ, नीलिमा जोशी जैण्डर स्पेशलिस्ट, गीता जोशी, वित्तीय साक्षर विशेषज्ञ, ममता आर्या, जिला कार्यक्रम सहायक, रोशनी, करूणा टम्टा, अनीता टम्टा, नीमा साह उपस्थित रहे।