जिला पंचायत सदस्य सल्लाभाटकोट शैलजा चम्याल ने कनारीछीना- बिनूक पतलचौरा सड़क निर्माण एवं श्रेत्र में पुलियाओं की खराब स्थिति के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा
Almora-जिला पंचायत सदस्य सल्लाभाटकोट शैलजा चम्याल ने कनारीछीना- बिनूक पतलचौरा सड़क निर्माण एवं श्रेत्र में पुलियाओं की खराब स्थिति के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लो0नि0वि0, अल्मोड़ा को ज्ञापन सौंपा, जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि कनारीछीना बिनुक पतलचौरा मोटर मार्ग की लगभग 5, 6 वर्ष पूर्व वित्तीय स्वीकृति मिलने के पश्चात भी सड़क निर्माण का कार्य धरातल में नहीं उतर पाया है, जिससे क्षेत्र में लोग बहुत चिंतित एवं आक्रोशित है एवं जल्दी सड़क निर्माण होने की उम्मीद लगाए बैठे है, इस सड़क के बनने से तत्ली कनारीछीना, रीम, पीपलखेत, बिनूग, चिमचूवा, पतलचौरा, ड्यूख्यत, आदि गांव जुड़ेंगे, जिससे लोगों का आवागमन सुलभ होगा, साथ ही कनेक्टिविटी भी अच्छी होगी, इस श्रेत्र में अनुसूचित जाति के परिवार भी अच्छी खासी संख्या में निवास करते है, जिस वजह से इनके अधिकारों को सुरक्षित रखने हेतु सड़क को जल्दी से जल्दी ले जाना जरूरी प्रतीत होता है, इस सड़क को बनने हेतु कई बार सर्वे एवं मिट्टी की भी जांच हो चुकी है, सड़क न होने से स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, प्रसव पीड़ित महिलाओं, बीमार लोगों, आदि को आने जाने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बीमार, प्रसव पीड़ित महिलाओं, आदि लोगों को अस्पताल लाने एवं घर ले जाने वाला एकमात्र साधन डोली ले जाने के लिए भी लोग नहीं मिल पा रहे है, कई बार बीमार व्यक्तियों की भी रास्ते में जान जा चुकी है, सड़क न होने से पलायन भी लगातार हो रहा है, वर्तमान समय में जंगली जानवरों का भी बहुत खतरा बना रहता है जिससे जंगलों के रास्ते से जाने में लोग डर रहे है, सदस्य ने उपरोक्त सड़क निर्माण में आ रहे व्यवधान को दूर करने का आग्रह किया,

साथ ही जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र में तत्ली कनारीछिना, खुडीयारी, जुड़ा, कुंखेत, मंगलता में पुलियाओं की स्थिति पर भी चिंता जाहिर की, कहा कि कही रेलिंग नहीं है, कही रंग उड़ चुका है, कही बोल्ट ढीले हो गए है , जिससे इन पुलियाओं से आने जाने में खतरा बना हुआ है, सदस्य ने इस समस्याओं को दूर करने का आग्रह किया, साथ ही नए पुलियाओं को भी बनाने का आग्रह किया, जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि समस्त क्षेत्र वासियों की उपरोक मागों पर यथाशीघ्र कार्यवाही शुरू की जायl