सल्लाभाटकोट- सिंचाई योजना ध्वस्तिकरण के कारण सिंचाई करना संभव नही, किसान परेशान ठीक करवाने की मांग
Almora-जिला पंचायत सदस्य सल्लाभाटकोट शैलजा चम्याल ने नाली जिंगल सिंचाई योजना ध्वस्तिकरण के संबंध में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अल्मोड़ा को पत्र भेजा। वर्तमान में देवीय आपदा के कारण क्षेत्र में नाली जिंगल सिंचाई योजना जगह जगह टूट गई है।जिस कारण खेती की सिंचाई करना मुश्किल है।जिससे क्षेत्र मै कई एकड़ उपजाऊ खेती बाड़ी योग्य भूमि मैं फसल उगा पाना संभव नहीं है।जिस कारण कृषकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा जिससे उनके सामने भविष्य में रोजी-रोटी का संकट गहरा सकता है।इस समस्या से सभी कृषक अत्यधिक चिंतित है।

शैलजा चम्याल ने विभाग से आग्रह किया है कि जल्दी से जल्दी इस सिंचाई योजना को ठीक करवाया जाए।जिससे किसान अपने खेती के कार्य को समय पर कर सके, अन्यथा की स्थिति में ग्रामीण धरना देने को बाध्य होंगे।