बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन 17 दिसम्बर से 30 जनवरी 2026 तक न्याय पंचायतों में होंगे
अल्मोड़ा – जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने बताया कि सचिव उत्तराखण्ड शासन द्वारा प्रदेश में ‘‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘‘ अभियान के अन्तर्गत विभिन्न न्याय पंचायतों में दिनॉंक 17 दिसम्बर, 2025 से 30 जनवरी, 2026 तक कैंम्प लगाये जाने तथा न्याय पंचायतों/ग्राम पंचायतों में जन-सामान्य को केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किये जाने एवं अन्य आवश्यक कार्यवाही किए जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये है।
उन्होंने बताया कि सचिव उत्तराखण्ड के निर्देशों के क्रम में सभी खण्ड विकास अधिकारियों को न्याय पंचायतवार नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे अपने स्तर से प्रत्येक न्याय पंचायत में इन बहुउद्देशीय शिविरों का वृहद प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि कैम्प के उपरान्त निकट के गॉव में भ्रमण किया जाय तथा उस गॉव के सभी पात्र व्यक्तियों को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के लिए आवेदन पत्र भरायें जाय ओर प्रयास किया जाए कि उस ग्राम पंचायत के सभी निवासीगण केन्द्र तथा राज्य सरकार की सभी प्रकार की योजनाओं से पूरी तरह से लाभान्वित हो सकें तथा कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न रहे।