Shakti Samachar Online

वृद्ध जागेश्वर में निर्मित यज्ञशाला का शुभारंभ

Almora-जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय आज वृद्ध जागेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर समिति की ओर से निर्मित यज्ञशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा जनपद वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। जिलाधिकारी ने यज्ञशाला बनाए जाने के लिए मंदिर समिति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह मंदिर बहुत प्राचीन है तथा आध्यात्मिक महत्व वाला है यहां आकर एक दिव्य अनुभूति होती है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र को मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किए जाने हेतु कार्य किया जाएगा। कहा कि मंदिर के विकास और पर्यटन गतिविधियां बढ़ने हेतु प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने उपस्थित तहसीलदार को निर्देश दिए कि मंदिर के आस पास के क्षेत्र में सरकारी जमीन की उपलब्धता का पता लगाया जाए, जिससे यहां पार्किंग एवं अन्य पर्यटन गतिविधियों के लिए निर्माणकारी कार्य किए जा सकें।

इस दौरान तहसीलदार ज्योति धपवाल समेत मंदिर समिति के सदस्य एवं पुजारीगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!