अगले 24 घंटे जनपद के कतिपय स्थानों में भारी वर्षा की सम्भावनावना
Almora-जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, दिल्ली द्वारा जारी पुर्वानुमान के क्रम में राज्य आपदा परिचालन केंद्र देहरादून जारी चेतावनी के अनुसार अगले 24 घंटे जनपद के कतिपय स्थानों में भारी वर्षा के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने/बाढ़ का खतरे का पूर्वानुमान होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उक्त के दृष्टिगत उन्होंने आपदा प्रबन्धन आई0आर0एस0 प्रणाली के नामित समस्त अधिकारियों एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे हाई अलर्ट में रहेंगे तथा किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कर्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने एन0एच0, पी0एम0जी0एस0वाई0, ए0डी0बी0, बी0आर0ओ0, सी0पी0डब्लू0डी0 के अधिकारियों को निर्देश दिये हे कि वे किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाने के साथ ही भू-स्खलन के लिए संवेदनशील मार्गों पर पहले से ही उपकरणों की उचित व्यवत्त्वा करना सुनिश्चित करेंगे।
समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्रों में बने रहेंगे। समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सैट आदि सहित हाई अलर्ट में रहेंगे। इस अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोमबाईल/फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे। अधिकारीगण बरसाती, छाता, टार्च, हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में अपने स्तर से रखने हेतु उचित कार्यवाही करेंगे। किसी भी खतरे में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था तत्काल की जाय। असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाय। विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरती जाय।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि किसी भी आपात स्थिति का सामना करने हेतु समस्त आवश्यक उपाय किये जाने, कार्मिकों को सतर्कता बनाये रखने के साथ ही (आपदा प्रबन्धन/एस.डी.आर.एफ/अग्निशमन/पुलिस) खोज बचाव एवं अन्य संबन्धित कार्यों के लिए उत्तरदायी समस्त कार्मिकों को उपकरणों सहित तैयार रहने एवं वृक्ष गिरने से अवरूद्ध हुये मोटर मार्गों को तत्काल सुचारू करने के साथ ही जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष न० (05962-237874, 237875) एवं मो०नं० 7900433294, 9411303153 पर तत्काल अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।