जनपद में अध्यक्ष जिला पंचायत का पद महिला हेतु आरक्षित किया गया है, अनन्तिम प्रस्ताव के विरूद्ध लिखित आपत्ति 04 अगस्त,तक प्रस्तुत की जा सकती है
अल्मोड़ा,- जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि पंचायतीराज अनुभाग के आदेश के क्रम में जनपद में अध्यक्ष जिला पंचायत का पद महिला हेतु आरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अनन्तिम प्रस्ताव के विरूद्ध किसी भी हितबद्ध व्यक्ति द्वारा लिखित आपत्ति कार्यालय सचिव, पंचायतीराज, उत्तराखण्ड शासन (कक्ष सं0 19 सोबन सिंह जीना भवन, सचिवालय परिसर, 4-सुभाष मार्ग, देहरादून) में दिनॉंक 04 अगस्त, 2025 तक प्रस्तुत की जा सकती है। उन्होंने बताया कि आपत्तियों के निस्तारण हेतु यह आवश्यक नहीं होगा कि आपत्तिकर्ता को मौखिक सुनवाई का अवसर, जब तक आवश्यक न हो प्रदान किया जाय। दिनॉंक 05 अगस्त, 2025 को आपत्तियों का निस्तारण एवं दिनॉंक 06 अगस्त, 2025 को आरक्षण का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।