Shakti Samachar Online

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता,76 विद्यालयों के 1215 बच्चों ने किया प्रतिभाग

अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर मैसर्स गोपाल डेयरी अल्मोड़ा के सहयोग से आयोजित पनुली देवी सांगा एवं रतनसिंह सांगा स्मृति जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर हिमानी मेहरा, कौशल पिलख्वाल तथा सुप्रिया पिलख्वाल का निबंध प्रथम स्तर पर रहा।
रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में ‘बारिश में हम बहुत खुश हो जाते हैं ’ विषय पर आयोजित प्राथमिक वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ज्ञानोदय आदर्श पाठशाला डीनापानी की हिमानी मेहरा,द्वितीय स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बासोट के भगीरथ प्रकाश द्वितीय तथा तुतीय स्थान पर के डी मैमोरियल स्कूल अल्मोड़ा की अंशिका को पुरस्कार दिया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरना (ताड़ीखेत) की हर्षिता रौतेला तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौनी की तनूजा उपाध्याय को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
‘हमारे गांव क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी’ विषय पर आयोजित जूनियर वर्ग के निबंध राजकीय इंटर कालेज चौरा हवालबाग के कौशल पिलख्वाल प्रथम, राजकीय इंटर कालेज शेर की बबीता,द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज पाली गुणादित्य की लक्ष्मी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकैडमी हवालबाग की शुभांगी पंत तथा केडी मैमोरियाल स्कूल अल्मोड़ा की अर्षिता आर्या को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता

अल्मोड़ा। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर मैसर्स गोपाल डेयरी अल्मोड़ा के सहयोग से आयोजित पनुली देवी सांगा एवं रतनसिंह सांगा स्मृति जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर हिमानी मेहरा, कौशल पिलख्वाल तथा सुप्रिया पिलख्वाल का निबंध प्रथम स्तर पर रहा।
रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में ‘बारिश में हम बहुत खुश हो जाते हैं ’ विषय पर आयोजित प्राथमिक वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ज्ञानोदय आदर्श पाठशाला डीनापानी की हिमानी मेहरा,द्वितीय स्थान पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बासोट के भगीरथ प्रकाश द्वितीय तथा तुतीय स्थान पर के डी मैमोरियल स्कूल अल्मोड़ा की अंशिका को पुरस्कार दिया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरना (ताड़ीखेत) की हर्षिता रौतेला तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सौनी की तनूजा उपाध्याय को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
‘हमारे गांव क्षेत्र के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी’ विषय पर आयोजित जूनियर वर्ग के निबंध राजकीय इंटर कालेज चौरा हवालबाग के कौशल पिलख्वाल प्रथम, राजकीय इंटर कालेज शेर की बबीता,द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज पाली गुणादित्य की लक्ष्मी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकैडमी हवालबाग की शुभांगी पंत तथा केडी मैमोरियाल स्कूल अल्मोड़ा की अर्षिता आर्या को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
‘गांव के लोग शहर,नगर तथा महानगरों में अपने धर बना रहे हैं’ विषय पर आयोजित सीनियर वर्ग के निबंध में राजकीय इंटर कालेज चौरा हवालबाग की सुप्रिया पिलख्वाल को प्रथम, राजकीय इंटर कालेज नाई की सपना बिष्ट को द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज बसर की राशि भट्ट को तृतीय पुरस्कार दिया गया। राजकीय इंटर कालेज बाराकूना की गायत्री आर्या, तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज बग्वालीपोखर की प्रियांशी बिष्ट को जनपद स्तर पर सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्राथमिक, जूनियर तथा सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन दिनेशचंद्र पांडे, अशोक पंत, पूरनचंद्र पांडे,, चंद्रकला वर्मा, नरेंद्रपाल सिंह, नीरज पंत, शंकरदत्त भट्ट, पुष्पा कैडा व प्रमोद तिवारी ने मूल्यांकन किया। बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने बताया कि जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जनपद के 76 विद्यालयों के 1215 बच्चों ने प्रतिभाग किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्राथमिक ,जूनियर, तथा सीनियर वर्ग में चयनित 15 निबंधों को प्रतीक चिह्, प्रशस्ति पत्र तथा बालसाहित्य उपहार में दिया गया। इसके अतिरिक्त संस्था स्तर के 276 बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए।
‘वैज्ञानिक संचेतना साक्षरता’ विषय पर व्याख्यान देते हुए भारत ज्ञान विज्ञान समिति की जिलाध्यक्ष प्रो. विजया ढौढियाल ने कहा कि बच्चों व महिलाओं के मन में वैज्ञानिक सोच जाग्रत करने के लिए व्यापक रूप से अभियान चलाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा 1994 से अनवरत रूप से अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा हे। उन्होंने कहा कि बच्चों को सम-सामयिक विषयों से जोड़ने तथा उनके लेखन कौशल को अवसर देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग का विशेष सहयोग मिलता रहा है। समारोह की अध्यक्षता नीरज पंत ने की। संचालन नरेंद्र पाल सिंह ने किया।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि बच्चों को अभिव्यक्ति का अवसर दिए जाने के लिए यह कार्यक्रम सराहनीय था। उन्होंने कहा कि बच्चों के मन में वैज्ञानिक सोच जाग्रत करना आज हमारी प्रमुखता में होना चाहिए। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रमोद तिवारी, गोपाल सिंह सांगा, अशोक पंत, दिनेश पांडे, पुष्पा कैड़ा, भगवती गुसाई, डॉ चंद्र कला वर्मा, पूरन पांडे, अशोक पंत, आदि ने समारोह में अपने विचार रखे। इस अवसर पर संतोष जोशी, डॉ पवनैश ठकुराठी, प्रदीप उपाध्याय, गोविन्द कुमार, रश्मि पंत, पार्षद दीपक कुमार, रतनसिंह बंगारी,पूरन सिंह रौतेला, कविता तिवारी आदि उपस्थित थे।
‘गांव के लोग शहर,नगर तथा महानगरों में अपने धर बना रहे हैं’ विषय पर आयोजित सीनियर वर्ग के निबंध में राजकीय इंटर कालेज चौरा हवालबाग की सुप्रिया पिलख्वाल को प्रथम, राजकीय इंटर कालेज नाई की सपना बिष्ट को द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज बसर की राशि भट्ट को तृतीय पुरस्कार दिया गया। राजकीय इंटर कालेज बाराकूना की गायत्री आर्या, तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज बग्वालीपोखर की प्रियांशी बिष्ट को जनपद स्तर पर सांत्वना पुरस्कार दिया गया। प्राथमिक, जूनियर तथा सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन दिनेशचंद्र पांडे, अशोक पंत, पूरनचंद्र पांडे,, चंद्रकला वर्मा, नरेंद्रपाल सिंह, नीरज पंत, शंकरदत्त भट्ट, पुष्पा कैडा व प्रमोद तिवारी ने मूल्यांकन किया। बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने बताया कि जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में अल्मोड़ा जनपद के 76 विद्यालयों के 1215 बच्चों ने प्रतिभाग किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्राथमिक ,जूनियर, तथा सीनियर वर्ग में चयनित 15 निबंधों को प्रतीक चिह्, प्रशस्ति पत्र तथा बालसाहित्य उपहार में दिया गया। इसके अतिरिक्त संस्था स्तर के 276 बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए।
‘वैज्ञानिक संचेतना साक्षरता’ विषय पर व्याख्यान देते हुए भारत ज्ञान विज्ञान समिति की जिलाध्यक्ष प्रो. विजया ढौढियाल ने कहा कि बच्चों व महिलाओं के मन में वैज्ञानिक सोच जाग्रत करने के लिए व्यापक रूप से अभियान चलाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा 1994 से अनवरत रूप से अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा हे। उन्होंने कहा कि बच्चों को सम-सामयिक विषयों से जोड़ने तथा उनके लेखन कौशल को अवसर देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग का विशेष सहयोग मिलता रहा है। समारोह की अध्यक्षता नीरज पंत ने की। संचालन नरेंद्र पाल सिंह ने किया।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि बच्चों को अभिव्यक्ति का अवसर दिए जाने के लिए यह कार्यक्रम सराहनीय था। उन्होंने कहा कि बच्चों के मन में वैज्ञानिक सोच जाग्रत करना आज हमारी प्रमुखता में होना चाहिए। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रमोद तिवारी, गोपाल सिंह सांगा, अशोक पंत, दिनेश पांडे, पुष्पा कैड़ा, भगवती गुसाई, डॉ चंद्र कला वर्मा, पूरन पांडे, अशोक पंत, आदि ने समारोह में अपने विचार रखे। इस अवसर पर संतोष जोशी, डॉ पवनैश ठकुराठी, प्रदीप उपाध्याय, गोविन्द कुमार, रश्मि पंत, पार्षद दीपक कुमार, रतनसिंह बंगारी,पूरन सिंह रौतेला, कविता तिवारी आदि उपस्थित थे।76 विद्यालयों के 1215 बच्चों
ने किया प्रतिभाग

7

error: Content is protected !!