Shakti Samachar Online

जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा द्वारा uksssc पेपर लीक मामले को लेकर धरना देकर विरोध दर्ज किया।

Almora-आज जिला कांग्रेस कमेटी अल्मोड़ा द्वारा uksssc पेपर लिक मामले को लेकर धरना देकर विरोध दर्ज किया गया ।धरने को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहाँ की आज भाजपा सरकार मै सबसे ज्यादा कोई पीड़ित है तो आज युवा है ।आज धामी सरकार मै सबसे ज्यादा युवाओ का उत्पीड़न हो रहा है ।आज जिस तरह से भाजपा सरकार मै पेपर लिक हो रहे है और भाजपा से जुड़े हुये लोगो की इसमें संलिप्ता पाई जा रही है उससे साफ स्पष्ट है कि भाजपा पेपर लीक करने वालो को सरक्षण देने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष को अपने पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए ।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, पूरन रौतेला, आनंद सिंह बिष्ट, प्रकाश चंद्र जोशी, तारा चंद्र साह दीपक कुमार, अरविन्द रौतेला, गोविन्द मेहरा, अम्बिराम आर्य,दीप डांगी, कुंदन रौतेला, नारायण पाण्डेय, बलवंत बिष्ट, हेम चंद्र तिवारी नवाज़ खान, नरेंद्र बनोला, भैरव गोस्वामी, दानिश कुरैसी, रमेश भाकुनी, दीपक, इसरार अहमद,, बृजेश पाण्डेय, राधा बिष्ट जया जोशी विपुल कार्की हर्ष कनवाल, देव कनवाल अजित कार्की जगदीश तिवारी, सुशील साह, दीवान सिंह, विनोद वैष्णव, परितोष जोशी, धीरज गैलकोटी, शशांक माहेश्वरी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!