पुलिस ने सड़को,बाजारों,होटलों व मेलों में साइबर फ्रॉड व सुरक्षा से किया लोगों को जागरूक
छात्रों के साथ राह चलते लोगों को भी मिली लाभप्रद जानकारियां।
Almora-साइबर अपराधीयों द्वारा रोजाना आम जन को अनने चंगुल में फसा रहे है। जिसको देखते हुवे देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा ने साइबर अपराधों की वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत जनपद के थानाध्यक्षों, साइबर व पुलिस टीमों को आम जनमानस तक पहुंचकर, उन्हें साइबर अपराधों व सुरक्षा से जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरन्बस सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद केदेख रेख में जनपद के साइबर व पुलिस टीम द्वारा सड़को,बाजारों,होटलों व मेलों ने लोगों को मोबाइल फोन पर हो रहे साइबर फ्रॉड, जैसे कि फिशिंग कॉल,ओटीपी फ्रॉड,केवाईसी अपडेट धोखाधड़ी, नकली लिंक, एप्प डाउनलोड फ्रॉड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी साइबर अपराधीयों द्वारा रोजाना आम जन को अनने चंगुल में फसा रहे है। जिसको देखते हुवे साइबर अपराधीयों द्वारा रोजाना आम जन को अनने चंगुल में फसा रहे है। जिसको देखते हुवे आम लोगों को इससे बचने की जानकारी दी जा रही है। साथ ही साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 की विस्तृत जानकारी भी दी गयी।