राशन कार्डों में ई केवाईसी के लिए जनता को आ रही दिक्कतों के समाधान के सम्बन्ध में डीएसओ से मिले पार्षद
Almora-अल्मोड़ा-अल्मोड़ा में राशन कार्डों में आम जनता को ई केवाईसी कराने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार शिकायतें मिलने के बाद आज नगर निगम के पार्षदों का एक शिष्टमंडल डीएसओ से मिला तथा ई केवाईसी में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया। डीएसओ के द्वारा आश्वासन दिया गया कि राज्य की किसी भी सस्ता गल्ला की दुकान में ई केवाईसी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनता को ई केवाईसी में हो रही दिक्कतों का अति शीघ्र समाधान कर लिया जाएगा।इस अवसर पर पार्षद अमित शाह ने डी एस ओ को बताया कि कुछ सस्ता गल्ला विक्रेताओं के द्वारा लोगों के राशन कार्डों की ई केवाईसी नहीं की जा रही है जिससे लोगों को राशन कार्ड निरस्त होने का भय सता रहा है।रेडक्रॉस के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सनवाल ने कहा कि विभाग अलग अलग वार्डो में कैंप लगाकर लोगों के राशन कार्डों की ई केवाईसी करे जिस पर डी एस ओ ने व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया।
पार्षदों ने कहा कि सरकार ने घोषणा की है कि जनता को घबराने की जरूरत नहीं है बिना ई केवाईसी के भी लोगों को राशन मिलता रहेगा। पार्षदों ने कहा कि डी एस ओ से वे लगातार संपर्क में रहेंगे तथा पूरी कोशिश रहेगी कि नगर के कुछ वार्डो में विभाग के कैंप लगाकर लोगों के राशन कार्डों की ई केवाईसी करवाई जाए। डी एस ओ से वार्ता करने वालो में रेडक्रास प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, पार्षद अमित साह मोनू, पार्षद अर्जुन बिष्ट, पार्षद अंजू बिष्ट, पार्षद राहुल जोशी, पार्षद विजय भट्ट, प्रधान विनोद जोशी आदि उपस्थित रहे।