Shakti Samachar Online

स्यालीधार इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे को मातृ शोक


Almora-राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, गणित विषय पर अनेक पुस्तकों के लेखक एवं स्यालीधार इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे को मातृ शोक हो गया है।
उनकी माता कमला पांडे का कल सायं लगभग 4 बजे हल्द्वानी स्थित उनके बड़े पुत्र ललित मोहन पांडे के निवास पर निधन हो गया।
स्वर्गीय कमला पांडे के तीन पुत्र हैं—बड़े पुत्र भुवन चंद्र पांडे,दूसरे पुत्र ललित मोहन पांडे (पूर्व सभासद, अवकाश प्राप्त प्रवक्ता एवं शिक्षक नेता)तथा तृतीय पुत्र उमेश चंद्र पांडे।
स्वर्गीय कमला पांडे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अल्मोड़ा प्रकाश चंद्र जोशी की सबसे बड़ी दीदी थीं तथा बार एसोसिएशन अल्मोड़ा की उपाध्यक्ष एडवोकेट विभा पांडे की सास थीं। वे वरिष्ठ पत्रकार सुरेश तिवारी की भी सास थीं।
स्वर्गीय कमला पांडे वर्तमान में तल्ला जोशी खोला, अल्मोड़ा की निवासी थीं, जबकि उनका मूल गांव माला गांव, सोमेश्वर (अल्मोड़ा) था।
उनकी दो पुत्रियाँ हैं—एडवोकेट नीरू तिवारी एवं किरन जोशी।
दिवंगत आत्मा का अंतिम संस्कार रानीबाग स्थित चित्रशीला घाट में किया जाएगा।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।

error: Content is protected !!