Shakti Samachar Online

सराहनीय-मेडम मरियम को सुरक्षित किया पुलिस ने

अल्मोड़ा। द्वाराहाट थाना क्षेत्र में ग्राम कौला के मिशन कंपाउंड में इसाई समुदाय के परिवार निवासरत हैं।
द्वारहाट पुलिस को सूचना मिली कि मेडम मरियम सिंह के मकान की दीवार लगातार हो रही तेज बारिश के कारण गिर गयी तथा मकान का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक विनोद जोशी मय पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त मकान को खाली कराकर मेडम मरियम सिंह के परिवार को मकान के दूसरे भाग में हस्तान्तरित किया गया। आवश्यक दिशा निर्देश दिए,थाने का नंबर देकर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
तभी कहा गया है

प्रजानां रक्षणे नित्यं, स्थिता ये धैर्यविग्रहाः।
सेवायामपि ये युक्ताः, ते वै रक्षकनायकाः॥

error: Content is protected !!