नारी सशक्त परिवार अभियान पखवाड़ा -दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किये जा रहे हैं
Almora-मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० नवीन चन्द्र तिवारी ने बताया किस्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान‘‘ पखवाड़ा में जनपद शिविरों का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जा रहा है। विशेषज्ञ कैम्पों में ‘‘दिव्यांग प्रमाण पत्र‘‘ भी निर्गत किये जा रहे हैं। यह कैम्प 23 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग, 24 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवायल सल्ट, 26 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देघाट तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौलछीना में, 27 सितम्बर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताकुला व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिक्यासैन में, 29 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में व 1 अक्टूबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताड़ीखेत तथा लमगड़ा में आयोजित किये जायेंगे।शिविरों में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार प्रदान किया जायेगा। महिलाओं के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की जायेगी। रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा। टी०बी० के रोगियों की स्क्रीनिंग की जायेगी एवं जनमानस को जागरूक किया जायेगा तथा टी०बी० मुक्त भारत हेतु आवश्यक प्रयास किये जायेंगे। मानसिक स्वास्थ्य सेवायें, संचारी एवं गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, डेंगू/मलेरिया/चिकनगुनिया / कुष्ठ से बचाव हेतु परामर्श एवं जागरूकता तथा 0-5 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण हेतु विशेष सुविधा प्रदान की जायेगी। कैम्पों में गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व जॉच, उच्च रक्त चाप, डायबिटीज, ओरल कैंसर, खून की कमी, किशोरियों के स्वास्थ्य की जाँच एवं काउन्सिलिंग भी की जायेगी।