Shakti Samachar Online

स्वतंत्रता दिवस पर एकता और प्रगति का आह्वान
कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण, स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

almora- 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह 9:30 बजे कलेक्ट्रेट प्रांगण में ज़िलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। राष्ट्रगान के बाद प्रांगण में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहाँ ज़िलाधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अल्मोड़ा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमूल्य योगदान को भावपूर्ण स्मरण किया।
अपने संबोधन में ज़िलाधिकारी ने कहा कि यह दिवस हमारी शान और गौरव का प्रतीक है। अल्मोड़ा जनपद का स्वतंत्रता आंदोलन में विशिष्ट इतिहास रहा है, जो यहाँ के कण-कण में महसूस किया जा सकता है। उन्होंने सभी से सामूहिक सोच और आपसी एकजुटता के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री गंगा बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि यह दिन हम सबके लिए गर्व का दिन है। इसी दिन हमने गुलामी से मुक्ति पाकर अपना भविष्य स्वयं लिखने का संकल्प लिया था। उन्होंने स्वतंत्रता की रक्षा और देश के विकास के लिए मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।

ध्वजारोहण और मुख्य समारोह के उपरांत ज़िलाधिकारी एवं राज्य मंत्री गंगा बिष्ट ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, एडीएम चंद्र सिंह मरतोलिया, एसडीएम सदर संजय कुमार, मुख्य कोषाधिकारी पूजा नेगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल , अध्यक्ष बार एसोसिएशन महेश परिहार, एडवोकेट केवल सती, एडवोकेट जमन सिंह बिष्ट सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।