एसएसजे विवि व पंतनगर विवि के बीच एमओयू हुआ

एसएसजे विवि व पंतनगर विवि के बीच एमओयू हुआ
दोनों कुलपतियों ने किए हस्ताक्षर
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि का जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पंतनगर के साथ एमओयू संपन्न हुआ। एसएसजे के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट ने कहा है कि दोनों विवि के बीच हुए अहम करार से शोध एवं शैक्षिक गतिविधियों में आपसी सहयोग मिलेगा। कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट व पंत विवि के कुलपति डा मनमोहन सिंह चौहान ने एमओयू में हस्ताक्षर किए। एसएसजे विवि के कुलपति प्रो बिष्ट ने देश के सर्वोत्तम शैक्षिक संस्थानों में शुमार विवि के सात बहुप्रतीक्षित एमओयू करना हर्ष का विषय है। इससे एसएसजे विवि के विद्यार्थी पीएचडी स्कॉलर्स और फैकल्टी को लाभ होगा। विवि के विद्यार्थी और शोधार्थी पंतनगर व इसके अंतर्गत प्रदेश भर में स्थित कृषि विज्ञान केंद्रों में कौशल प्रशिक्षण जैसे गतिविधियों में शामिल होकर लाभ प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि विवि के विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण संस्थान के अनुभवी शिक्षकों/फैकल्टी के अनुभवों का लाभ मिलेगा। वे कृषि एवं तकनीक क्षेत्र में हो रहे नए अनुसंधानों से परिचय प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में एसएसजे विवि बीएससी एग्रीकल्चर जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम संचालित करने की दिशा में भी कार्य कर रहा है। पंत विवि के साथ हुए एमओयू से इसमें लाभ मिलेगा। कुलपति प्रो बिष्ट ने आगे कहा कि देश के इस उत्कृष्ट संस्थान से एमओयू होने से छात्रों के पीएचडी स्कॉलर्स और फैकल्टी को शोध की दिशा में प्रयोगशालाओं का लाभ मिलेगा। विद्यार्थी पंतनगर और उत्तराखंड भर में स्थित इसके कृषि विज्ञान केंद्रों में कौशल प्रशिक्षण भी शामिल है। उन्होंने समझौता ज्ञापन और शैक्षणिक सहयोग के लिए पंत विवि के कुलपति डा चौहान और कुलसचिव डा दीपा विनय का आभार जताया। कुलपति प्रो बिष्ट ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद विवि हित में लगातार पहल की जा रही है।