Shakti Samachar Online

ब्रेकिंग न्यूज़: अल्मोड़ा में लोअर माल रोड पर भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की दर्दनाक मौत

शहर के लोअर माल रोड पर गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रात करीब सवा आठ बजे हुआ जब एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को ज़ोरदार टक्कर मार दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पनुवानौला निवासी कृष्णा सिंह (30 वर्ष) पुत्र जीवन सिंह और तल्ला ओड़खोला निवासी राकेश कुमार (34 वर्ष) पुत्र प्रेम लाल बाइक से एचएम रोड की ओर जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कृष्णा सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं, गंभीर रूप से घायल राकेश कुमार को बेस अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां उसने भी दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और जीडी जोरी की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान कर परिजनों को सूचित किया।

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। दोनों युवकों के शव अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं, जहां परिजन अपने बेटों की अंतिम झलक पाने के लिए उमड़ पड़े।