उत्तराखण्ड जूनियर व सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न
उत्तराखण्ड जूनियर व सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न
देहरादून के खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन
अल्मोड़ा। हेमवती नंदन बहुगुणा इनडोर स्टेडियम में 24 वीं योनेक्स सनराइज उत्तराखण्ड जूनियर व सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया है। समापन समारोह की अध्यक्ष जिलाधिकारी आलोक पांडे तथा मुख्य तौर पर मौजूद उत्तराखंड बैडमिंटन के प्रेट्रन पूर्व डीजीपी अशोक कुमार आदि ने पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता के फाइनल के डबल्स मुकाबले में ध्रुव रावत अल्मोड़ा शशांक क्षेत्री देहरादून ने चयनित जोगी अल्मोड़ा व सोहिल अहमद देहरादून की जोड़ी को 21-15 14-21, 21-19 से हराकर खिताब जीता सिंगल्स मुकाबले में अंश नेगी देहरादून ने ध्रुव नेगी देहरादून को 17-21, 21-13, 21-12 से हराकर जीत दर्ज की। लड़कों के डब्लस मुकाबले में निश्चल चंद पिथौरागढ़ सूर्या रावत दून ने अभिनव कंडारी देहरादून व गर्व साहनी उधमसिंह नगर को 21-13, 21-19 से हटाकर खिताब जीता लड़कों के सिंगल्स में अंश नेगी देरादून ने निश्लल चंद पिथौरागढ़ को 21-17, 16-21, 21-18 से मात दी। महिला सीनियर सिंगल्स मुकाबले में अनुष्का जुयाल देरादून ने अक्षिता मनराल देहरादून को 21-15, 15-21, 21-14 से हरा कर बाजी मारी। महिला डबल्स में एंजल पुनेरा पिथौरागढ़ आन्या बिष्ट देहरादून ने गायत्री रावत व मनसा रावत अल्मोड़ा को 21-14, 21-13 से हटाकर खिताब जीता बालिका डबल्स में ऐंजल पुनेरा व आन्या बिष्ट ने अक्षिता मनराल शाभवी टोथाण को 21-13,21-13 से हराकर खिताब जीता। बालिका सिंगल्स में अनिता मनराल को वॉक ओवर के कारण (अनुष्का जुयाल देहरादून के चोटिल होने से) विजेता बनी। सीनियर मिक्स डबल्स में ध्रुव रावत व एंजल पुनेरा की जोड़ी ने शशांक क्षेत्री व आन्या बिष्ट को 21-16, 22-20 से हटाकर खिताब जीता। इससे पहले उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने सभी का स्वागत किया। आयोजन में सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
ये रहे मौजूदः संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय कोच डीके सेन डीएसओ महेशी आर्या सुरेश कर्नाटक राकेश जायसवाल गोकुल मेहता डा संतोष बिष्ट संजय नज्जौन नंदन सिंह रावत, मीडिया प्रभारी डीके जोशी डा केके खोलिया बालिया डा नंदन बिष्ट अरविंद जोशी हिमांशु राज प्रतीक मेहरा चंद्र शेखर कांडपाल हरीश भंडारी अरुण बंग्याल जीवन बोरा, राकेश नेगी अमृत पाल दीपक पंत सुरेंद्र भंडारी हरीश अधिकारी लोकेश नेगी दीपक देवड़ी सौरभ रावत जीवन प्रकाश जीएस भंडारी आदि मौजूद रहे।
