सेवानिर्वित हुवे बच्ची सिंह लटवाल,चालीस वर्ष की राजकीय सेवा।
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी कार्यायल विकास भवन में लिपिक पद पर कार्यरत बच्ची सिंह लटवाल आज सेवानिर्वित हो गये। वे चालीस वर्ष की राजकीय सेवा में रहे। सेवानिर्वित होने पर आज विकास भवन स्थित कार्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों ने विदाई समारोह आयोजित किया । इस अवसर पर उन्हे कार्यालय के कर्मचारियों ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह व शौल उड़ाकर सम्मानित किया ।अपने उदगार प्रटक करते हुवे उन्होंने कहा कि 40 वर्ष की सेवा में उन्होंने कई अधिकारियों व कर्मचारियों के सानिघ्य मे कार्य किया। उन्होंने भावुक होते हुवे कहा कि उन्हे अपने सेवा काल में सभी का सहयोेग व प्यार मिला वे उसे भूल नहीं सकतेा। इस विदाई समारोह में अनेक वक्ताओं ने उनकी सेवा व परिश्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की।विदाई समारोह में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवड़ी ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया। इस समारोह में उनके पारिवारिक जन सहित कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।