छात्र हित में लगातार विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने का निर्णय।
Almora-वर्तमान में जहाँ राजकीय शिक्षकों के चाक डाउन के कारण शिक्षण कार्य नहीं किया जा रहा है,वहीं अनुसूचित जाती जनजाति शिक्षक एसोसिएशन के द्वारा छात्र हित में लगातार उपस्थित होकर शिक्षण कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय टम्टा और महामंत्री महेंद्र प्रकाश एवं जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा सुंदर लाल आर्य के द्वारा सभी शिक्षकों से लगातार विद्यालयों में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य करने हेतु निर्देशित किया है। इस क्रम में जनपद अल्मोड़ा के एसोसिएशन से सम्बद्ध समस्त शिक्षकों के द्वारा विद्यालयों की व्यवस्था बनाये जाने हेतु अतिरिक्त कार्य किया जा रहा है। हालाकि एसोसिएशन के द्वारा सरकार से उनकी विभिन्न मांगों के संदर्भ में अनेक ज्ञापन प्रेषित किए हैं और उन्हें जल्दी ही पूरा करने हेतु मांग की जा रही है। साथ ही प्रधानाचार्य भर्ती में या तो शत प्रतिशत पदोन्नति की माँग की है अथवा विभागीय भर्ती होने की दशा में उन्हें निर्धारित प्रावधानों के तहत कोटा दिए जाने की माँग की जा रही है। इस संबंध में कल जनपद अल्मोड़ा की कार्यकारिणी की एक बैठक की गई ।बैठक में जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा सुंदर लाल आर्य की अध्यक्षता में महामंत्री सुभाष चंद्र ,कोषाध्यक्ष दिगपाल राम ,उपाध्यक्ष जीवन लाल प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश , संरक्षक भूपाल प्रसाद कोहली , संजय कुमार सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।