Shakti Samachar Online

जागेश्वर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर में मनाया गया वन्य प्राणी स्पताह

Almora-वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत जागेश्वर स्थित सरस्वती विद्या मन्दि में वन्य प्राणी स्पताह पर भब्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय में वन्य प्राणी सप्ताह के बारे में वन क्षेत्राधिकारी आशुतोष जोशी द्वारा वन्य स्पताह के महत्व पर प्रकाश डाला कहा कि वन्य प्राणी के बिना जीवन संभव नहीं है वहीं प्रधानाचार्य एवं अघ्यापकों द्वारा इस के महत्व को विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस अवशर पर

निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जहां बच्चों द्वारा निबन्ध प्रतियोेगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा दिवा बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही प्रिया बनौला एवं अंशुल बिष्ट ने द्वितीय व त्रितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंण्डल में वन दरोगा गोकुल बिष्ट एवं लक्षमण बिष्ट रहे। इस प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को पुरूष्कार दिये गये। इस आयोजन में प्रधानार्य, शिक्षकों के अलावा वन दरोगा रामपाल सिंह,रमेश सिंह,गोकुल सिंह,बिशन सिंह,किशन गैड़ा,आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!