Shakti Samachar Online

माॅ नंदा देवी मेला अल्मोड़ा. कदली आमंत्रण सैकड़ों भक्तजन दुलागांव रेलाकोट पहुँचे

अल्मोड़ा। आस्था, परंपरा और लोकसंस्कृति के प्रतीक ऐतिहासिक नंदा देवी मेले की तैयारियों के तहत शुक्रवार को नंदा देवी मेला समिति, राज पुरोहित एवं सैकड़ों भक्तजन दुलागांव रेलाकोट पहुँचे। यहाँ पारंपरिक कदली वृक्ष आमंत्रण की अनूठी परंपरा का आयोजन किया गया। नंदा देवी मंदिर परिसर से माँ नंदा–सुनंदा के जयकारों के साथ भक्तों का काफिला दुलागांव रवाना हुआ। पूरे मार्ग में भक्तिमय माहौल छाया रहा और ग्रामवासियों ने ढोल–दमाऊं की थाप पर उनका स्वागत किया।

गांव पहुँचने पर सर्वप्रथम समिति के सदस्य एवं भक्तजन देवी थान मंदिर पहुँचे, जहाँ ग्राम की महिलाओं ने पारंपरिक भजनों की मधुर प्रस्तुतियाँ दीं। इसके बाद विधि–विधान के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। पूजा के उपरांत समिति के पदाधिकारी, भक्तजन और स्थानीय ग्रामीण कदली वृक्ष के पास पहुँचे और माँ नंदा-सुनंदा के आगमन हेतु औपचारिक आमंत्रण दिया। इस दौरान पूरा क्षेत्र जयकारों से गूंज उठा।

दुलागांव रेलाकोट के ग्रामीणों ने आगंतुक श्रद्धालुओं और समिति के सदस्यों के लिए भंडारे का आयोजन किया। सभी ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक अनुष्ठान की गरिमा में सहभागिता निभाई। ग्रामीणों ने समिति का पारंपरिक तरीके से स्वागत कर आभार व्यक्त किया और नंदा देवी मेले की ऐतिहासिकता एवं सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का संकल्प दोहराया। इस वर्ष पुष्कर सिंह व योगेश सिंह के घर से कदली वृक्ष लाने का चयन हुआ है

error: Content is protected !!