Shakti Samachar Online

पेटशाल बमनस्वाल मोटर सड़क सुधारीकरण, डामरीकरण को दी गयी स्वीकृति

अल्मोड़ा-अल्मोड़ा जनपद के अन्दर स्थानीय पेटशाल बमनस्वाल मोटर मार्ग बमनस्वाल सुवाखान के 10किलो मीटर और एल0 बी0 आर0 से मोटर मार्ग में परिवर्तन करते हुए पुनः निर्माण सुधारीकरण, डामरीकरण एवं मोटर मार्ग के 12 से 14 किलोमीटर तक निर्माण डामरीकरण सुधारीकरण किया जाएगा। जिसमें चार करोड़ छियासठ लाख सताइस हजार की प्रशासकीय तथा वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय और स्थानीय विधायक मोहन सिंह मेहरा के प्रयासों से सड़क मोटर मार्ग की स्वीकृति मिल चुकी है और स्थानीय जनता ने इनका आमार जताया है।